
शिवराज यादव / हरिद्वार / मंगलौर। रामनगर रुड़की निवासी भूपेंद्र द्वारा शुक्रवार 21 मार्च 2025 को E-FIR के माध्यम से कोतवाली मंगलौर पर स्वयं के 10 टायर ट्रक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम बिजौली से चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया।
ट्रक चोरी प्रकरण की तहकीकात में लगी पुलिस टीम ने ट्रक स्वामी द्वारा ट्रक खड़े किए जाने के स्थान से जाने वाले सभी रास्तों में पूछताछ व सहित आसपास व जनपद सीमा से मुजफ्फरनगर को जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम के तौर पर इस कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने आखिरकार शनिवार 22 मार्च 2025 की तड़के मुखबीर सूचना पर बरिंद्र उर्फ लाडा नाम के आरोपित को झबरेड़ा तिराहे से दबोचते हुए उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 10 टायरा ट्रक बरामद किया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विवरण आरोपित…
बरिंद्र उर्फ लाडा पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार।
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली।
3- उप निरीक्षक नीरज रावत।
4- उप निरीक्षक वीरपाल सिंह।
5- उप निरीक्षक राकेश हिमरी।
6- हेड कांस्टेबल मजीद।
7- कांस्टेबल रविंद्र खत्री।
8- कांस्टेबल राजेश देवरानी।
9- कांस्टेबल वसीम (सी.आई.यू. हरिद्वार)
10- कांस्टेबल महिपाल (सी.आई.यू. रुड़की)