
राजकुमार / हरिद्वार। शनिवार को एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार एसपी ट्रैफिक व सी ओ ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस/सीपीयू हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हरिद्वार शहर के विभिन्न स्थानों जैसे-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, रानीपुर मोड़ चौक, शंकर आश्रम, कृष्णा नगर पुलिया, सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक, चंडी चौक आदि स्थानों पर ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इस दौरान यातायात/सीपीयू हरिद्वार द्वारा 31 वाहन सीज किए गए एवं 62 वाहनों का माननीय न्यायालय (कोर्ट) का चालान किया गया तथा 14 वाहनों का संयोजन चालान कर 14500 रुपये जुर्माना संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा आगे भी निरंतर यह कार्रवाई प्रचलित रहेगी।