
राजकुमार / हरिद्वार / मंगलौर। निरंतर बदमाशों से लोहा लेकर सुरक्षित समाज की नींव रख रही हरिद्वार पुलिस एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर बॉर्डर के इलाकों व विभिन्न संवेदनशील स्थानों सहित लिंक रोड पर नहर पटरी आदि रास्तों पर आपराधिक तत्वों की धर पकड़ के लिए समय बदल बदल कर सघन चैकिंग अभियान चला रही है।
उक्त क्रम में दिनांक 16/17-4-25 को रात में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा नहर पटरी नसीरपुर के आस पास चैकिंग की जा रही थी तो एक काले रंग की क्रेटा बिना नंबर आती दिखाई दी। उक्त संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो क्रेटा गाड़ी में सवार व्यक्ति मोड़ने के प्रयास में अपनी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी। गाड़ी के डिवाइडर में फंसने तथा आगे बढ़ने की स्थिति में ना होने पर वाहन सवार दो व्यक्ति गाडी से बाहर निकलकर पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया तथा भागने लगे।
पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी जिसमें से एक गोली कोतवाली मंगलौर की सरकारी गाड़ी के चालक सीट के ठीक सामने जाकर लगी जिस पर चालक बाल-बाल बचा। आड़ लेते हुए पुलिस टीम ने बदमाशों को आत्म समर्पण करने का विकल्प दिया गया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग जारी रखी गई। कोई अन्य विकल्प न देख पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकी दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में अंधेरी रात में कॉबिंग की गई परंतु कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश विशाल उर्फ काकू जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अपराधिक मामले दर्ज हैं के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को उपचार हेतु तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया थाl घायल बदमाश के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में कांवड़ मेला 2024 के दौरान हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध में मामले दर्ज हैं। जिसमे उक्त अभियुक्त वांछित चल रहा था। जो हरिद्वार पुलिस का इनामी अभियुक्त भी था l
गिरफ्तार अभियुक्त…
विशाल उर्फ काकू पुत्र रफल सिह, निवासी ग्राम मेघाशकरपुर थाना पुरकाजी उ0प्र0।
आपराधिक इतिहास…
1- मु0अ0स0 709/17 धारा 323,324,504,506 आईपीसी व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट- थाना पुरकाजी
2-मु0अ0स0 13/18 धारा 323,324,504,506 आईपीसी व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट- थाना पुरकाजी
3-मु0अ0स0 159/21 धारा 376डी आईपीसी व ¾ पोक्सो अधि0- थाना पुरकाजी
4-मु0अ0स0 211/23 धारा 147,148,149,120बी,307,आईपीसी व 25 ए, एक्ट व 7 सीएल ए, एक्ट- थाना भोपा उ0प्र0
5-मु0अ0स0 404/18 धारा 182,195,388,120बी आईपीसी- कोत0 विकासनगर देहरादून
6-मु0अ0स0 337/2025स धारा 109(1) बी0एन0एस व 25 आयुद्ध अधि0- कोत0 मंगलौर
7- मु0अ0स0 773/2024 125,351(2), 352 बी0एन0एस0- कोत0 मंगलौर
बरामद माल…
1- क्रेटा वाहन बिना नंबर- 01 रंग काला।
2- एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस मय 02 खोखा कारतूस।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरी0 शान्ति कुमार
2- व0उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 वजिन्दर सिह नेगी
4- उ0नि0 नीरज रावत
5- उ0नि0 राकेश डिमरी
6- अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
7- अ0उ0नि0 गजपाल राम
8- हे0कानि0 सुरेश
9- हे0कानि0 शूरबीर सिह
10- कानि0 सुधीर
11- कानि0 पंकज चौधरी
12- कानि0 तेजपाल सिह
13- कानि0 सिकन्दर
14- कानि0 विक्रान्त
15- कानि0 पप्पू कश्यप
16- हो0गा0 अमित