
शिवराज यादव / हरिद्वार / लक्सर। मतलूबपुरा निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व परिजनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना की सत्यता /अभियुक्त की धरपकड़ / गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ हेतु अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त को शुक्रवार 07 फरवरी 2025 को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा. न्यायालय से समक्ष पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग…
मु.अ.स. 175/25
धारा…
115(2)/123/351(2)352/61(1) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्त…
साहिब पुत्र रियाजुल, निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुरा, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार उम्र 26 वर्ष।
पुलिस टीम…
1-उ.नि. डिम्पल जोशी –कोतवाली लक्सर।
2-कानि. जितेन्द्र नेगी-कोतवाली लक्सर।
3-होगा. आजाद-कोतवाली लक्सर।