हम अपराधियों को खोज-खोजकर उनके सही ठिकाने पर पहुंचा रहे हैं, अंतिम अपराधी की गिरफ्तारी तक हमारा प्रयास जारी रहता है :: एसएसपी अजय सिंह
हरिद्वार : इस साल की शुरुआत में 08 जनवरी 2023 को 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसकर गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब ₹4000000 रुपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटों के भीतर ही शत प्रतिशत डकैती कर लूटे गए सामान की रिकवरी करते हुए चार अभियुक्तों को दबोचा गया था। घटना में अन्य तीन आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10 -10 हजार का इमाम भी घोषित किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को 14 जनवरी 2023 को बाकी बचे तीनों आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली।
नाम पता इनामी अभियुक्त
- गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर
- शोएब पुत्र शाहीन निवासी उपरोक्त
- मोहसीन पुत्र निषाद निवासी उपरोक्त
शातिर गुलफाम का आपराधिक इतिहास इस प्रकार से है
- FIR न. 90/16 धारा 302 IPC कोतवाली मंगलोर हरिद्वार
- FIR न 15/23 धारा 395/397/34/412IPC थाना सिडकुल हरिद्वार
- FIR न.27/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।
बरामदगी
- 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस
पुलिस टीम
- SSI शहजाद अली
- का0 सतेंद्र
- का0 गजेंद्र
- का0 करम
- का0 दीपक दानू
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com