हरिद्वार। धर्मनगरी के मूक बधिरजनो में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने बताया कि मूक बधिरजनो ने वार्डो के सौंदर्यीकरण, शहरहित और विकास को लेकर अपने मन की आवाज पर अपने अपने वार्ड और मेयर प्रत्याशी को वोट देकर मतदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि मूक बधिरजन और दिव्यागजन प्रत्येक चुनाव में हमेशा मतदान करते है। प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि मूक बधिरजन हमेशा से ही राज्य और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते आ रहे है। स्थानीय और जिले के साथ साथ राज्य स्तर पर बड़ी संख्या में मूक बधिरजनो द्वारा मतदान में भाग लिया गया। वार्ड 19 से संदीप अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, पवन, देव शर्मा, वार्ड 18 से ओम बंसल, वार्ड 11 से विवेक केशवानी, वार्ड 24 से सरदार मोंटू, वार्ड 25 से विध्यांशु खुल्लर, वार्ड 14 से रजत कुमार, वार्ड 15 से अश्विन शर्मा, जमालपुर वार्ड से राजकुमार और अभय ने मतदान किया।
amritganganews.com@gmail.com