कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मंगलवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर वंदे मातरम संगठन के अभिषेक अग्रवाल ने एबीवीपी के आयुष त्रिपाठी को हराया। अभिषेक को 496 और आयुष को 376 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर रोहित प्रजापति ने जीत दर्ज करते हुए पारस नेगी को हराया। सहसचिव दीपक चुने गए जबकि कोषाध्यक्ष स्वाति गैरोला चुनी गई। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि खुशी कंडवाल को चुना गया।उपाध्यक्ष पद पर दीक्षा ठाकुर ने अमीषा बुडाकोटी को हराया। दीक्षा को 607 और अमीषा को 331 मत मिले। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। छात्र संघ प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कुल 3465 वोट में से 1138 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। मंगलवार सुबह आठ बजे से ही छात्र-छात्रा मतदान के लिए लाइन में लगने लगे थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के आई कार्ड चैक कर ही उन्हें मतदान के लिए जाने दिया गया।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com