ऋषिकेश : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंच गए हैं। परमार्थ निकेतन पहुंचकर उन्होंने गंगा आरती में प्रतिभाग किया। गंगा आरती के दौरान गृह मंत्री भक्ति में लीन दिखे। बता दें अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरु बाबा रामदेव और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह निवेशक सम्मेलन के समापन के बाद शाम को ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की और आशीर्वाद लिया। साथ ही संतों से भी मुलाकात की।
प्रधान संपादक