गोपेश्वर (चमोली)। प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विकेट कीपर केदार जाधव ने सोमवार को पूर्वाह्न सपरिवार भगवान बदरीनाथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। जाधव दोपहर में हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। हैलीपेड से सीधे बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत हुआ तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया गया। दर्शन के पश्चात वह हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना हो गये। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान, राजेंद्र सेमवाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, विवेक थपलियाल, केदारसिंह रावत, अनसुया नौटियाल, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com