हरिद्वार। हरिद्वार के रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हाथी लगातार पहुंच रहे हैं। यहां जंगली हाथियों के पहुंचने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। जहां ज्वालापुर क्षेत्र की सीतापुर कॉलोनी की एक गली में अचानक जंगली हाथी आ धमका। गली में हाथी को देखकर वहां से गुजर रहे लोग उल्टे पांव दौड़ने लगे। इस दौरान साइकिल से गुजर रहे कुछ बच्चे भी डरकर भागते दिखे। वहीं बहादराबाद क्षेत्र में भी हाईवे पर अचानक जंगल से निकलकर एक हाथी पहुंच गया। सड़क पर हाथी को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई और ट्रैफिक भी थम गया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वन विभाग के अधिकारी हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए अतिरिक्त वन कर्मियों की तैनाती किए जाने की बात कह रहे हैं।
गुरप्रीत सिंह कालरा
प्रधान संपादक
amritganganews.com@gmail.com