राजकुमार / हरिद्वार। शुक्रवार को धर्मनगरी हरिद्वार में सवेरे बेमौसम की बारिश ने स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं का आईना दिखाया है। मानसून आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है। समय रहते प्रशासन ने जल भराव जैसी जगहों को चिन्हित कर समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो मानसून में यह समस्या स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं।
शुक्रवार कि सुबह प्री मानसून कि बरसात ने शरारती अंदाज मे मध्य हरिद्वार चंद्राचार्य चौक, रानीपुर मोड़ पर पूर्व कि भांति मानसून से पहले ही जलभराव की तस्वीर पेश कर प्रशासन कों चेताया है। जलभराव की ये तस्वीर आगामी दिनों के लिए व्यवस्थाओं कों दुरुस्त करने के लिए प्रकृति का एक संदेश है।
अप्रैल के शुरुआती दौर में सूरज की तपीश और गर्मी ने लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ा दी थी कि गर्मी से बचाव करते हुए लोग अपनी सुविधा के साथ आवाजही करने को मजबूर हो गए थे। लेकिन मई माह के दूसरे दिन हुई बरसात से तापमान में गिरावत के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी तीन दिन तक गर्मी से राहत रहेगी।
amritganganews.com@gmail.com