राजकुमार / हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट (LMNTRTI) के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के संबंध में राष्ट्रीय सचिव पुष्पक श्रीवास्तव के आदेशानुसार सिल्वर जुबली कार्यक्रम कार्यक्रम के लिए सीट सीमा (300 डेलीगेट्स) निर्धारित थी, जो पूरी हो चुकी है। यह सूचना सभी संबंधित न्यूरोथेरैपिस्ट और थेरैपिस्ट बंधुओं को ध्यानपूर्वक संज्ञान में लेने हेतु जारी की जा रही है। इसलिए पंजीकरण को बंद किया गया है।
हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला में आगामी 24 से 26 जनवरी 2025 तक चलने वाले एलएमएनटीआरआई की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली कार्यक्रम धूमधाम से मनाने की जोरदार तैयारियां जारी है। प्रेस को जारी बयान में लाजपत राय मेहरा रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रधान रामगोपाल परिहार ने बताया कि हरिद्वार में 24 से 26 जनवरी, 2025 के दौरान आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम की सभी 300 सीटें पूर्ण रूप से बुक हो चुकी हैं।
अत:, पंजीकरण तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे से कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। ऐसे में अब कोई भी कोऑर्डिनेट द्वारा नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि सिल्वर जुबली कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम प्रभारियों पुष्पक श्रीवास्तव (National General secretary): 7566607722, सुमित महाजन (कोषाध्यक्ष): 9419110939, अवधेश ठाकुर (सहायक राष्ट्रीय समन्वयक): 9935301316, अमित शर्मा (राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वयक): 9814286333 से संपर्क करें।