हरिद्वार। रविवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने त्रिलोक नगर कॉलोनी में नारियल फोड़कर नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा पार्षद एवं बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा भी मौजूद रहे, त्रिलोकनगर में लंबे समय से चली आ रही नाली की मांग को पूरा होने पर कॉलोनी वासियों ने विधायक आदेश चौहान और भाजपा पार्षद एवं बहादराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा का आभार व्यक्त किया। त्रिलोक नगर कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए नाली बनाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसको पूरा करते हुए आज विधायक चौहान और भाजपा पार्षद नागेंद्र राणा ने त्रिलोक नगर में नारियल फोड़ कर विधि विधान के साथ नाली के कार्य का शिलान्यास किया।इस मौके पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, कार्यक्रम का संचालन पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें कॉलोनी वासियों ने विधायक आदेश चौहान और पार्षद नागेंद्र राणा का फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्य की शुरुआत कर दी है, त्रिलोक नगर कॉलोनी में लंबे समय से नाली की मांग की जा रही थी, आज नाली निर्माण के कार्य का शिलान्यास हो गया है, जल्द ही कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का कार्य भी पूरा कराया जाएगा। आदेश चौहान ने कहा कि भगवतीपुरम से सीवर लाइन का कार्य की शुरुआत हो गई है जल्द ही सभी कॉलोनीयों में सीवर लाइन का कार्य पूरा कराकर सड़के बना दी जाएगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि 2012 से पहले और बाद की स्थितियां बहुत अलग-अलग हैं, त्रिलोक नगर कॉलोनी का निर्माण दो भागों में हुआ है, पहले निर्मित त्रिलोक नगर में सभी सड़के और नाली बना दी गई थी, अब इस कॉलोनी में नाली बनाए जाने की मांग की जा रही थी जो प्रस्ताव हमने विधायक को दिया था विधायक ने तत्काल प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया था और आज नाली कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है। आगे भी जो कॉलोनी की समस्या रहेगी उनका प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। कार्यक्रम में युवराज जोशी द्वारा विधायक आदेश चौहान और नागेंद्र राणा का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की समापन में प्रोफेसर विनय शेट्टी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल कुमार वर्मा, एच.बी. भट्ट, पी.पी. भट्ट, जी.सी. लखेड़ा, श्रीमती पदमा, नरेंद्र चंद्र कश्यप, सुरजीत सिंह, विजयपाल सिंह, संदीप शर्मा, अजीत शर्मा, अभिनव त्यागी, अशोक राणा, राजीव बडोला, प्रवीण, रॉबिन रावत, एकता, अंजली गुप्ता, प्रेम निवास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
amritganganews.com@gmail.com