
राजकुमार / महाराष्ट्र / हरिद्वार। नासिक-त्रयम्बकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने संतों के साथ बैठक की। नासिक में आयोजित बैठक में अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी सहित सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि और कई प्रमुख संत शामिल हुए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि नासिक-त्रयम्बकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेले में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के साथ देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। कुंभ मेले में संतों और श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को परिवहन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। देहरादून से नासिक और नासिक से देहरादून तक निरंतर फ्लाइट सेवा उपलब्ध करायी जाए। साथ ही प्रयागराज की तर्ज पर देश के सभी राज्यों से नासिक के लिए वायु सेवा के साथ ट्रेन व बस सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले में शामिल हो सकें। कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि नासिक कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अखाड़ों की और से महाराष्ट्र सरकार और कुंभ मेला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस ने सभी संतों का स्वागत किया और कहा कि नासिक कुंभ दिव्य भव्य और ऐतिहासिक होगा। कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार प्रतिबद्ध है।