
शिवराज यादव / हरिद्वार। प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी पूर्व विधायक और उनके चार समर्थकों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। जहां सुनवाई के बाद सीजेएम अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें जमानत ना देते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बता दें कि कल चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस में पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी, इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस कर चैंपियन को गिरफ्तार किया था। चैंपियन की पत्नी देवयानी की तहरीर पर पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। कोर्ट से चैंपियन को जेल भेजे जाने पर कोर्ट परिसर के बाहर जुटे चैंपियन के सैकड़ो समर्थकों में निराशा नजर आई।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com