
राजकुमार / उत्तराखण्ड / देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि श्रीकैलाश मानसरोवर यात्रा 05 वर्ष के पश्चात आगामी 30 जून को दिल्ली से प्रारम्भ होगी। यात्रा में इस वर्ष कुल 250 यात्री ही प्रतिभाग कर सकेंगे। अंतिम बार यह यात्रा वर्ष 2019 में संचालित हुई थी। उस दौरान कोरोना महामारी के कारण इस यात्रा को रोक दिया गया था। लेकिन इस वर्ष फिर से इस यात्रा का संचालन किया जा रहा है और इस वर्ष इस यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल 05 दल कैलाश यात्रा पर जायेंगे। पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा। यात्रियों का अंतिम दल 22 अगस्त को चीन से भारत लौटेगा। इस यात्रा का संचालन कुमायूँ मण्डल विकास निगम नैनीताल द्वारा किया जा रहा है। यात्रा का रूट टनकपुर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर जायेगा तथा वापसी में चौकोडी होते हुए अल्मोडा से वापसी करेगा। कैलाश मानसरोवर यात्रियों का मेडिकल परीक्षण दिल्ली में किया जायेगा।