
शिवराज यादव / हरिद्वार। आगामी कुंभ मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को विभिन्न सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य किए जाने है उन्हें समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सिडकुल से शिवालिक नगर मध्य मार्ग होते हुए बेरियर नंबर -06 तक मार्ग का होने वाले चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही रानीपुर झाल, पुरानी गंग नहर पर बनाए जाने वाले दो पुल का निर्माण कार्य तथा पतंजलि से सहदेवपुर से होते हुए सुभाषगढ़, फेरूपुर तक सिंगल लाइन रोड को डेढ़ लाइन रोड में कन्वर्ट किए जाने वाले कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता डी.वी. सिंह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोनीवि दीपक कुमार, कीर्ति वर्धन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।