
शिवराज यादव / हरिद्वार। सोमवार को जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कांवड़ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु रेलवे, आरपीएफ, मुरादाबाद सहारनपुर जीआरपी के अधिकारीगण के साथ विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श कर आपसी सहयोग से मेले को संपन्न कराए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
कांवड़ मेला 2025 के दौरान रेलवे परिवहन के माध्यम से रेलवे स्टेशन हरिद्वार, योग नगरी ऋषिकेश एवं रेलवे स्टेशन रुड़की आदि स्थानों पर अत्यधिक संख्या में कांवड़ियों/यात्रियों के आवागमन की संभावना के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण हेतु जीआरपी उत्तराखंड क्षेत्रांतर्गत कांवड़ मेला प्रभावित रेलवे स्टेशनों को 02 सुपर जोन, 03 जोन एवं 06 सैक्टरों में विभाजित करते हुए विभिन्न ड्यूटी पॉइंट्स पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त रेलवे परिवहन के माध्यम से रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं योग नगरी ऋषिकेश पर आने वाले कांवड़ियों/यात्रियों की अनुमानित संख्या के पूर्वानुमान आंकलन हेतु कांवड़ मेला 2025 के दृष्टिकोण से Interstate Co-Ordination Group बनाया जाएगा जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश सहित पूरे मेला क्षेत्र के स्थानों पर जोन एवं सुपर जोन अधिकारियों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर कांवड़ियों/यात्रियों की अनुमानित संख्या एवं अन्य जानकारियों को साझा किया जाएगा। जिनके आधार पर मौके पर उच्चाधिकारीगण द्वारा त्वरित निर्णय लिए जाएंगे।
कांवड़ मेले के दौरान कभी-कभी कांवड़ियों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना सामने आने की संभावना के दृष्टिगत महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्तियां की जाएंगी।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संभावना के दृष्टिकोण से सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
इस दौरान मादक पदार्थो की तस्करी के दृष्टिगत जनपद के एएनटीएफ टीम से लगातार किया जाएगा समन्वय स्थापित।
हरिद्वार एवं ऋषिकेश ट्रैफिक अधिकारियों से रेलवे स्टेशन की भीड़ को लगातार सुचारू (चलायमान) दशा में रखने हेतु लगातार समन्वय स्थापित किया जाएगा।
पिछले 05 साल के सभी अपराधियों का डाटा साझा किया गया ताकि सभी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत गहनता के साथ लाभप्रद सत्यापन अभियान चलाएं।
कांवड़ मेला ड्यूटी में लगने वाला पुलिस बल…
जीआरपी उत्तराखंड से लगभग 200 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी।
आईआरबी द्वितीय से प्लाटून एवं आरपीएफ के सहयोग से विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी।
ATS से कई टीमों द्वारा लगातार चेकिंग।
दो दर्जन से अधिक अधिकारी/कर्मचारी ATC से।
अन्तर्राज्यीय समन्वय गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले अधिकारीगण…
अन्य जनपद/राज्यों से…
▪️जितेन्द्र मेहरा, पुलिस अधीक्षक, यातायात जनपद हरिद्वार।
▪️उत्कर्ष नारायण,मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.रे. मुरादाबाद।
▪️नागेश नौटियाल, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.रे. हरिद्वार।
▪️श्वेता आशुतोष ओझा, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज सहारनपुर, उ.प्र.।
▪️राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जीआरपी फरीदाबाद, हरियाणा।
▪️संदीप नेगी, पुलिस उपाधीक्षक, ऋषिकेश जनपद देहरादून।
▪️प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात, ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
▪️दिनेश कुमार,स्टेशन अधीक्षक, उ.रे. हरिद्वार रेलवे विभाग।
▪️पवन चौधरी, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी नजीबाबाद,उ.प्र.।
▪️संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सहारनपुर, उ.प्र.।
▪️नवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी जगाधरी, हरियाणा।
▪️सुरेन्द्र मीणा ,पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट अम्बाला, हरियाणा।
▪️मोहित त्यागी,पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट यमुनानगर।
▪️पंकज यादव, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट देहरादून।
▪️बिजेन्द्र सिंह रावत,पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार।
▪️सरोज कुमार,पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश।
▪️रवि कुमार सिवाच, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट लक्सर ।
▪️राजेश कुमार, प्रभारी उ.नि. चौकी जीआरपी टपरी, सहारनपुर, उ.प्र.।
जीआरपी उत्तराखण्ड से…
▪️तृप्ति भट्ट पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार।
▪️अरूणा भारती,अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, उत्तराखण्ड हरिद्वार।
▪️स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार।
▪️निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना जीआरपी देहरादून।
▪️उ.नि. अनुज सिंह,थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार।
▪️उ.नि. संजय शर्मा,थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर।
▪️उ.नि. नरेश कोहली,थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम।
▪️उ.नि. सतीश घिल्डियाल,थाना जीआरपी लक्सर
▪️उ.नि. आनन्द गिरी,प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश।
▪️उ.नि. सतपाल सिंह,थाना जीआरपी काठगोदाम।
▪️उ.नि. नीरज जोशी,थाना जीआरपी काठगोदाम।
▪️उ.नि. प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जीआरपी रूडकी ।
▪️उ.नि. रचना देवरानी, थाना जीआरपी लक्सर।