
शिवराज यादव / हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर फैले भ्रम पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम नहीं बदला जा रहा है। स्टेडियम के नाम को लेकर केवल भ्रम फैलाया जा रहा था। वंदना कटारिया और मनोज सरकार जैसे खिलाड़ी प्रतिभावान युवा हैं और इन्होंने बहुत अच्छा काम किया इसलिए उनका नाम राज्य के अंदर लगातार जाना चाहिए। ऐसे खिलाड़ियों के लिए युवाओं और राज्य के लोगों के लिए है हमेश प्रेरणा बनी रहनी चाहिए। इसलिए उनके नाम पर बने स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम परिवर्तन का कोई विषय ही नहीं है। बता दे कि शनिवार को वंदना कटारिया ने भी दर्जधारी देशराज कर्णवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया था कि उनके नाम पर बने स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।