
राजकुमार / हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है, लाखों शिव भक्ति कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हर साल की भांति इस साल भी भाजपा पार्षद एवं समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा भंडारा चलाकर कांवड़ियों की सेवा की जा रही है।
हरिद्वार-दिल्ली हाईवे ऋषिकुल तिराहे के पास चलाए जा रहे भंडारे में बड़ी संख्या में कांवड़िए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शनिवार के दिन से शुरू किया गया भंडारा शिवरात्रि के दिन तक चलाया जाएगा।
पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष उनके द्वारा सावन माह में भंडारा चला कर कांवड़ियों की सेवा की जाती है, इस बार भी शनिवार से कांवड़ियों को भोजन प्रसाद कराकर उनकी सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल, महंत निर्मल दास, अजय ब्रह्मचारी, पूर्व पार्षद सीमा देवी, अशोक अग्रवाल सहित कई साथियों का विशेष सहयोग भी उन्हें मिल रहा है।