
शिवराज यादव / हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान जहां एक ओर हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार प्रेस क्लब ने एक सराहनीय पहल करते हुए कांवड़ियों की सेवा में अपना योगदान दिया। देवपुरा पहुंचे कांवड़ियों के लिए प्रेस क्लब द्वारा सबमर्सिबल का पाइप खोल दिया। पानी मिलते ही कांवड़ियों ने न सिर्फ अपनी प्यास बुझाई बल्कि स्नान कर अपनी थकान को भी दूर दिया।
बता दे कि धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों पूरी तरह भगवा रंग में रंगी हुई है। हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं। होटल, धर्मशालाएं और आश्रम पूरी तरह भर चुके हैं। ऐसे में कई कांवड़िए शनिवार को पेयजल और स्नान के लिए देवपुरा चौक के पास घूम रहे थे। कांवड़ियों को देख हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कांवड़ियों से बातचीत की और तुरंत सेवा भाव दिखाते हुए क्लब परिसर में लगे सबमर्सिबल का पाइप बाहर निकालकर कांवड़ियों को जल उपलब्ध कराया। यह कदम न केवल पेयजल की सुविधा के लिए था, बल्कि शिवभक्तों की सेवा को भी समर्पित रहा।
कांवड़ियों ने इस मानवीय पहल के लिए हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना सच्ची मानव सेवा है और के लोगों ने यह उदाहरण पेश किया है। कांवड़ मेले के दौरान हर छोटी-बड़ी सेवा से कांवड़ियों को राहत देने वाले ऐसे प्रयास पूरे मेले की आत्मा को जीवंत कर रहे हैं।