शिवराज यादव / हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। कांवड़ से गंगाजल गिर जाने पर सहारनपुर से आए कांवड़िए आपा खो बैठे और कार सवारों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने लाठी डंडों से कार में तोड़फोड़ भी कर डाली। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के पास की है। जब हरियाणा नंबर की एक कार से लौट रहे एक ग्रुप की पैदल जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ से टक्कर हो गई। जिससे कांवड़ का गंगाजल गिर गया।
इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार सवारों के साथ मारपीट की और कार को भी तोड़फोड़ कर तहस-नस कर दिया। मारपीट में कार सवार घायल हुए हैं। घायलों की शिकायत पर तीन कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया है। शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर उपद्रवी कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।