
राजकुमार / हरिद्वार / ज्वालापुर। सोमवार 02 जून 2025 को ज्वालापुर निवासी युवती की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी समीर अंसारी के खिलाफ शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 169/2025 धारा 115(2)127(2)191(2)69 BNS पंजीकृत किया गया।
कप्तान डोबाल के निर्देश पर वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उक्त मामले में वांछित चल रहे आरोपी को सोमवार 02 जून 2025 को सराय से दबोचने में सफलता हासिल की। बाद आवश्यक कार्रवाई न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पकड़ा गया आरोपी…
समीर अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी, निवासी सराय ज्वालापुर।
पुलिस टीम…
1- उप निरीक्षक सोनल रावत।
2- का. रोहित कुमार।
3- का. मनोज डोभाल।