
शिवराज यादव / हरिद्वार। गुरुवार 22 मई 2025 की रात अलकनन्दा घाट पर गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों को 02 नाबालिक लडकियां घूमते हुए मिली। शुरुआती पूछताछ में संतोषजनक जबाव न मिल पाने पर दोनों नाबालिक से गहराई से पूछने पर जानकारी मिली कि दोनों लडकियां बल्लभगढ़ दिल्ली स्थित अपने घर से बिना बताये घूमने के लिए हरिद्वार आ गई थी।
दोनो नाबालिक को कोतवाली कार्यालय लाकर परिजनो से सम्पर्क किया गया तथा उनके कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचने पर दोनो नबालिक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बच्चियों को सकुशल वापस पाकर खुश परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com