
शिवराज यादव / हरिद्वार / मंगलौर। मंगलवार 20 मई 25 को चौकी नारसन पर गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मदपुर झाल के पास काफी संख्या में युवक लाठी, डंडें, लोहे की रॉड आदि लेकर खड़े हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कि फिराक में है। सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो कुछ युवक पुलिस को आता देख खेतों से होते हुए भाग गए। तुरंत धरपकड़ शुरु करते हुए पुलिस ने 10 युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से लाठी-डंडे व अन्य हथियार बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी में इनका कुछ युवकों से विवाद और मारपीट हो गई थी। उक्त विपक्षियों के कुछ देर बाद एक काली गाड़ी से मोहम्मदपुर झाल के पास से गुजरने की सूचना पर ये पक्ष विभिन्न हथियार लेकर बदला लेने के इरादे से इकट्ठा हुआ था। बड़ी संज्ञेय घटना की संभावना के दृष्टिगत उक्त सभी युवकों को हिरासत में लिया गया तथा फरार हुए युवकों की 03 मोटर साइकिलो को सीज किया गया। फरार युवकों की तलाश के साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित…
1- अमित पुत्र धर्मेन्द्र नि. लिब्बरहेडी मंगलौर उम्र 23 वर्ष।
2- बिलकिश पुत्र जोगेन्द्र नि. उपरोक्त, उम्र 18 वर्ष।
3- रामधन पुत्र जोगेन्द्र नि. उपरोक्त, उम्र 18 वर्ष।
4- अमन पुत्र विजेन्द्र नि. उपरोक्त, उम्र 21 वर्ष।
5- रिषभ पुत्र स्व. राजेन्द्र नि. उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष।
6- परिक्षित कुमार पुत्र संजय कुमार नि. जमालपुर कनखल उम्र 24 वर्ष।
7- अभिषेक पुत्र रणधीर निवासी लिब्बरहेडी मंगलौर।
8- यशपाल पुत्र अतरसिह ग्राम देहरा जिला सहारनपुर उ.प्र
9- अरविन्द पुत्र लाल कमल निवासी लिब्बरहेडी मंगलौर।
10- लालकमल पुत्र ज्ञानचन्द निवासी लिब्बरहेडी मंगलौर।
पुलिस टीम…
1- SI हेमदत्त भारद्वाज, चौकी प्रभारी नारसन।
2- C. सुधीर।
3- C. पंकज।
4- HG अवधेश।
5- PRD आदेश।