
शिवराज यादव / हरिद्वार / श्यामपुर। आपराधिक गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे जाने के संबंध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेश पर कार्यवाही करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 20-04-2025 को ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की और जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तंमचा व एक जिन्दा कारतूस लेकर घूमते हुये रंगे हाथ दबोचा।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो संदिग्ध ने बताया कि वह थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है जहां उसका कालेज के ही कुछ लडको के साथ विवाद चल रहा है। युवक ने तमंचा व कारतूस अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ था।
बरामदगी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में आयुध अधि. पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी…
नीरज पुत्र नरेन्द्र, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर धूमी थाना जानी जनपद मेरठ उ.प्र. हाल पता जगजीतपुर कनखल हरिद्वार।
पुलिस टीम…
1-व.उ.नि. मनोज रावत।
2-कां. कृष्ण कुमार।
3-कां. सुशील चौहान।