
शिवराज यादव / हरिद्वार। ज्वालापुर वार्ड नंबर 44 के पार्षद अहसान अंसारी द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर किरण जैसल रही। कार्यक्रम में नगर की निगम के कर्मचारियों सहित कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम से अनुबंधित कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को शॉल, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उन कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए आयोजित किया गया था जिनके द्वारा रमजान, ईद तथा नवरात्रि के दौरान पूरे मनोयोग से वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए कार्य किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 44 के नागरिकों सहित शहर के सम्मानित एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शनिवार को ज्वालापुर के ईदगाह रोड स्थित ईवा ड्रीम्स एकेडमी में वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को शॉल, मिठाई, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि महापौर किरण जैसल रही। पार्षद अहसान अंसारी ने महापौर को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वार्ड 47 से निर्दलीय पार्षद आदेश सैनी, चौकी प्रभारी बाजार देवेंद्र तोमर, पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, रियाज़ अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, कांग्रेसी नेता दिनेश दुबे, सद्दीक गौड़, मंडी यूनियन अध्यक्ष इमरान मंसूरी व आशु खान अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महापौर किरण जैसल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कर्मचारियों में हौसला बढ़ता है और वह अधिक मेहनत के साथ काम करते है। शहर को साफ रखने में सबसे बड़ा हाथ कर्मचारियों का ही होता है। पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि रमजान, ईद व नवरात्र के दौरान सभी कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा और किसी भी गली-मोहल्ले में सफाई की कोई कमी नही रही। कर्मचारी ही सम्मान के असली हकदार है। हमें समय-समय पर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने और उनकी मेहनत के लिए उन्हें सम्मानित करना चाहिए। सम्मानित होने वालों में सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, ईकान वाटरग्रेस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर, सहायक मैनेजर सुधीर चौधरी, विद्युत विभाग से मोबिन हसन, हवलदार कुशुम पाल, सुपरवाइजर शिवम, सुपरवाइजर अखिल व सोनू, भोला, शिवा, अतुल, मोहित, सोनिया, संतोष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया। इस दौरान वाजीद अंसारी, सुहैल अंसारी, पप्पू मंसूरी, इखलाक कुरैशी, सम्मुन कुरैशी, हसरत कुरैशी, इमरान हसन, शाकिर हुसैन, अनस अंसारी, शादाब सलमानी, सद्दाम हुसैन, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।