राजकुमार / हरिद्वार। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की उत्तराखण्ड ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने हरिद्वार में नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ उसके ही कोच द्वारा किये गये दुष्कर्म की घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा घटना का संज्ञान मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कोच की गिरफ्तारी की गयी।
उन्होंने कहा कि हालाकि फैसला किया गया हैं कि ऐसे केसों को शॉट टर्म आदलत में निस्तारण किया जाएगा, उसमें तेजी भी आई है, जो अपर्याप्त है। उसमें ओर तेजी लाने की आवश्यकता है। इसका समय निश्चित किया जाना चाहिए कि यह कितने दिन के भीतर घटना का संज्ञान लेकर परिणाम तक पहुंचाया जा सकेगा। जब हम ऐसी घटनाओं में कठोर दंड देगे और जल्द से जल्द देगें, तभी ऐसी घटनाओं को भविष्य में होने से रोेका जा सकता है।उन्होंने कहा कि ऐसे केसों में एक एडवाइजरी मुख्यमंत्री द्वारा भी जारी की जानी चाहिए कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला साधारण व्यक्ति हो या फिर अध्यापक होे या फिर कोच हो अथवा सरंक्षक हो। कोई भी हो उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं किया जाएगा। उसको कठोर से कठोर, कठिन से कठिन कारावास दंड देकर उसको दंडित किया जाएगा, तभी ऐसी घटना को हम अपने क्षेत्र, देश और उत्तराखण्ड में रोका जा सकता है।