हरिद्वार। 03 दिवसीय ‘‘22वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस वालीबॉल क्लस्टर (वालीबॉल, सेपक टाकरा) प्रतियोगिता-2024″ के वालीबॉल वर्ग में उपविजेता बनकर लौटी हरिद्वार पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल संग उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा खिलाड़ियों एवं टीम कोच की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि “इस बार ठीक है लेकिन अगली बार विजेता ट्रॉफी जीतकर आओ।”एसएसपी डोबाल द्वारा सभी खिलाड़ियों का व्यक्तिगत परिचय लेते हुए खेल सुधार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया एवं अन्त में सभी टीम सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। वालीबॉल फाइनल मुकाबले की मजबूत दावेदार जनपद हरिद्वार पुलिस टीम कड़े मुकाबले के बाद जनपद देहरादून से 3-2 से मुकाबला हारकर चैम्पियनशिप की उपविजेता बनी थी।
amritganganews.com@gmail.com