
– हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड लोगों के बीच दहशत फैला रखी है। आज जगजीतपुर की रिहायशी कॉलोनी में जंगली हाथियों का एक झुंड गलियों में घूमता हुआ नजर आया। हाथियों के इस झुंड में एक बच्चे समेत कुल 7 हाथी थे। हाथी को गली से गुजरता देख लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि इन हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। जिससे नुकसान का खतरा बना हुआ है। वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com