कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना की शुरआत हो गयी है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जा रहा है तथा वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ एसके गुप्ता को महाविद्यालय में इस योजना के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ एसके गुप्ता ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात में 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक आयोजित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद ने जनरल एंटरप्राइजिंग टेंडेंसी टेस्ट के माध्यम से द्वितीय कोहर्ट में चयनित उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के 39 प्रोफेसरो को उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षित किया गया है।
देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र के युवाओं को उद्यमिता, स्टार्टअप , कौशल विकास तथा स्वरोजगार हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही इस योजना के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मीटिंग की जाएगी साथ ही जनवरी प्रथम सप्ताह में छात्र-छात्राओं के बीच उद्यमिता और स्टार्टअप के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय बूट कैंप भी प्रस्तावित है जिसमें 250 से 300 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की आशा है, इसके साथ ही फरवरी माह में 30 चयनित छात्रों हेतु एक 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भी महाविद्यालय में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
डॉ गुप्ता ने बताया कि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में 06 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ अमित द्विवेदी एवं सह कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ सुमित कुमार एवं डॉ नमिता पांडे ने उद्यमिता एवं स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन जानकारी दी तथा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया । उत्तराखण्ड के स्थानीय युवाओं एवं छात्रों में प्रतिभा व कौशल की खोज करने, उद्यमिता और स्टार्टअप के प्रति जागरूकता बढ़ाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने, उद्यमिता हेतु फंडिंग उपलब्ध करवाने, उद्यमिता आइडियाज, वैल्यू प्रपोजिशन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, रिसोर्स जेनरेशन, बिजनेस मॉडल कैनवस, स्टार्टअप एडवेंचर आदि पर भी व्याख्यान आयोजित किए गए। साथ ही उत्तराखंड के उत्पादों , पर्यटन, आतिथ्य उद्योग, योग, होम स्टे योजना, आयुर्वेद, मत्स्य पालन, फ़ूड प्रोसेसिंग, इत्यादि के बारे में भी व्यापक चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ला ने प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
प्रधान संपादक