कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्राओं को होटल ग्रैंड कैलाश व रूप निखार पार्लर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया । समन्वयक पंकज कोठारी विजन इंडिया सर्विस प्रा लि के नेतृत्व में हुए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी व ब्यूटी एंड वैलनेस शैक्षिक भ्रमण में होटल प्रबंधक गोविंद लड्धा व पार्लर प्रबंधक उमा रावत ने छात्र-छात्राओं को संबंधित क्षेत्र से जुड़ी तमाम जानकारियां दी। इस दौरान प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल ने व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों के लिए काफी लाभप्रद बताया व सरकार की चलाई गई व्यवसायिक शिक्षा को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के टूरिज़म एंड हॉस्पिटालिटी के प्रशिक्षक गौरव खेतवाल व ब्यूटी एंड वेलनेस की प्रशिक्षिका आरती शर्मा ने किया । इस दौरान अध्यापिका रिंकी डबराल, रंजना कुकरेती व अन्य भी उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक