कालागढ़ । कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में सैडिल बांध चौकी पर तैनात वनकर्मी पवन कुमार की बाघ के हमले में मौत हो गयी है । मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालागढ़ गश्तीदल सैंडिल बांध चौकी से पटेरपानी वन क्षेत्र में गश्त पर गये थे गश्त के दौरान दोपहर के समय लगभग ढाई बजे एक बाघ ने गश्तीदल पर हमला कर दिया । बाघ के हमले में दैनिक वनकर्मी पवन (32) चपेट में आ गया । बाघ के हमले से घबराये अन्य वनकर्मियों ने शोरगुल व फायरिंग कर बाघ से पवन को छुड़ाया । घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी सूचना मिलते ही कालागढ़ वनक्षेत्राधिकारी नन्दकिशोर रूवाली ने मौके पर पहुंचकर घायल पवन कुमार को काशीपुर के निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया । पवन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । मृतक जनपद बिजनौर के धारा गांव का रहने वाला था। सूत्रों के अनुसार निदेशक डॉ धीरज पाण्डेय ने मृतक परिवार को तात्कालिक सहायता राशि देने के निर्देश देते हुए घटनास्थल की स्थिति का अध्ययन कर कैमरा ट्रैप लगाने के निर्देश दिए है।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com