
शिवराज यादव / हरिद्वार। निकटवर्ती ग्राम जमालपुर में
स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निःशुल्क मेघा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में वरिष्ठ छाती एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीराम शर्मा और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुल श्रीमाली द्वारा सयुंक्त रूप से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में पहुंचे लोगों को दोनों चिकित्सकों ने ख़ासकर मौजूदा मौसम में समय-समय पर नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच कराने नित्य व्यायाम करने तथा संतुलित भोजन लेने की सलाह दी।

पंचायत भवन जमालपुर में सामाजिक सेवा के उदेश्य से मातृछाया मेडिकल सेंटर के तत्वधान ने निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीराम शर्मा और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुल श्रीमाली ने सौ से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की। चिकित्स्कों ने सयुंक्त रूप से कहा मेडिकल कैम्प के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। दोनों चिकित्स्कों ने लोगों कों समय-समय पर नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच कराने की सलाह दी।