
राजकुमार / हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सूक्ष्म संरक्षण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद हरिद्वार के सहयोग से देव संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रवीणता प्राप्त छात्राओं द्वारा शनिवार को डीपीएस, दौलतपुर में योग प्रशिक्षण, नशा उन्मूलन एवं भारतीय संस्कृति प्रचार प्रसार पर प्रस्तुतीकरण सहित उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया जिसमें देव विश्व विद्यालय की छात्रा कु. यशस्वी पांडे एवं कु. प्रिया पाल ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को योग के माध्यम से स्वस्थ निरोगी जीवन जीने एवं नशे की वर्तमान कुरीतियों से बचाव के सूत्र समझाए गए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विनय केसरी, रामप्यारे कश्यप के निर्देशन में कार्यक्रम संचालित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव एवं श्रीमती रीता प्रजापति सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। विशेष रूप से देव संस्कृति विश्वविद्यालय के इंटर्नशिप विभाग के प्रमुख विनय केसरी, रामप्यारे कश्यप का आभार एवं धन्यवाद करते हुए विश्वविद्यालय की छात्राओं के सहयोग की सराहना के साथ प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया ।