कनखल / हरिद्वार। शिवडेल स्कूल, कनखल, हरिद्वार में एक भव्य वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया और अपनी क्षमता का परिचय दिया।
कक्षा 01 और 02 के विद्यार्थियों के लिए कई मजेदार खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें फ्रॉग रेस, बनाना रेस, जिग-ज़ैग रेस और 100 मीटर रेस प्रमुख थीं। इसके अलावा, कक्षा 03 से 05 के बच्चों के लिए लेमन रेस, सैक रेस, हर्डल रेस, रिले रेस, 100 मीटर और 200 मीटर रेस जैसे रोमांचक खेल आयोजित किए गए। कक्षा 06 से 08 के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, हर्डल रेस और स्लो साईकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने अपनी गति और साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों के लिए 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, हर्डल रेस और शॉटपुट जैसी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शिवडेल स्कूल के चेयरमैन, स्वामी शरदपुरी ने अपने सन्देश में बच्चों की खेल भावना को सराहा और कहा, “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखते हैं, बल्कि मानसिक शांति और आपसी सहयोग की भावना भी उत्पन्न करते हैं। इस आयोजन में भाग लेकर आपने यह सिद्ध कर दिया कि आप चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं सभी छात्रों को उनके उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ और इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने भी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और कहा, “आज के खेलकूद आयोजन में बच्चों ने अपनी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से यह साबित कर दिया कि वे हर परिस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं खेलकूद विभाग के सभी शिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल हुआ।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक विपिन मलिक और विनीत मिश्रा का विशेष योगदान रहा। खेलकूद शिक्षक नरेश कुमारी, मनोरम शर्मा, शुभम चौधरी और अंजली ने भी आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
यह आयोजन बच्चों के बीच खेल भावना, सहयोग और मित्रता को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ। सभी छात्र उत्साहित और प्रसन्नचित्त नजर आए।
amritganganews.com@gmail.com