शिवराज यादव / देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रति लम्बी सेवाओं को देखते हुए अनुभव व वरिष्ठता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस कमेटी सुशील राठी की सक्रियता निष्ठा एवं संगठनात्मक रुची तथा लम्बे अनुभव को मद्देनजर रखते हुए नगर-निगम हरिद्वार एवं नगर-निगम रूड़की के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पीसीसी चीफ करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं प्रीतम सिंह एवं गणेश गोदियाल सहित हाईकमान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हार्दिक आभार व धन्यवाद देते हैं।
उपरोक्त स्थानों में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों से संबंध स्थापित करते हुए नगर-निगम के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान चलाकर जन-जन तक कांग्रेस पार्टी कि रीति नीति और संदेश लेकर कांग्रेस सरकारों के द्वारा जनहितो में किए गए विकास कार्य से अवगत करवा कर व जन चेतना जागृत कर समस्त क्षेत्रवासियों को कांग्रेस पार्टी के लिए प्रेरित कर ने का कार्य करेंगे साथ ही प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार में एवं नगर निगम रुड़की क्षेत्र में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं जाने की आमजनमानस से अपील करेंगे।
amritganganews.com@gmail.com