शिवराज यादव / हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल को समर्थन देने की घोषणा की है। निंरजन वाटिका कनखल में किरण जैसल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि किरण जैसल अनुभवी प्रत्याशी हैं। उनके अनुभव का लाभ निश्चित रूप से हरिद्वार की जनता को मिलेगा। वैश्य बंधु समाज भाजपा की प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ भाजपा के वार्ड प्रत्याशियों को भी जिताने का काम करेगा। भाजपा ही विकास कर सकती है। डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक लगातार के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ धर्मनगरी की जनता को मिल रहा है। अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं महामंत्री राजवी गुप्ता ने कहा कि वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार भाजपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करेगा। भाजपा की रीति नीतियों को प्रचारित प्रसारित करेगा। उन्होंने किरण जैसल को समर्थन की खुले मंच से घोषणा की। इस अवसर पर गौरव गोयल, सतीश चंद्र गुप्ता, निवृतमान पार्षद परमिंदर गिल, अंकित गोयल, शिवम बंधु, निधि बंसल, वर्षा गुप्ता, अरूणा बंसल, पीयूष गुप्ता, आदित्य बंसल आदि मौजूद रहे।
amritganganews.com@gmail.com