
राजकुमार / हरिद्वार / कनखल। बुधवार 28 मई 2025 को थाना कनखल क्षेत्र के शंकराचार्य चौक के पास हरियाणा से आये नशेड़ियों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर रील बनाने लगे जिससे वहां आने-जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही थी। फिर क्या 112 पर आने-जाने वालो ने फोन किया। गाड़ी नम्बर UK07FB/6002 में आये हरियाणा के 03 युवकों को कनखल पुलिस द्वारा धर दबोचा गया ।
जिसमे 01 का चालान अन्तर्गत धारा 185 एम वी एक्ट व अन्य 02 का धारा 81 पुलिस अधि. में चालान किया गया।
नाम पता आरोपी…
1- अक्षय चौहान पुत्र धर्मबीर सिंह, नि. पंजोकरा थाना खन्दरावली, जिला शामली।
2- हर्ष पुत्र राजू, नि. ग्राम काका नगर, थाना शदर जिला शामली।
3- सोनू पुत्र चमन, नि. जसलौर, थाना कान्दला जिला शामली।
पुलिस टीम…
1- अ.उ.नि. सुल्तान सिंह तोमर।
2- हे.कां. मुन्ना नेगी।
3-कां.अरविन्द नौटियाल।
4- कां.संजू सैनी।