
हरिद्वार / लक्सर। रविवार 06 अक्तूबर 2024 को वादी मनीष पुत्र मैनपाल निवासी सेठपुर लक्सर द्वारा बस अड्डा लक्सर के पास दिन दहाडे अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा जल्द कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु घटना के दिन से ही लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे। धरपकड़ हेतु ठिकानों व आवाजाही पर लगातार नजर रखते हुए पुलिस ने शनिवार 07 दिसम्बर 2024 को लक्सर क्षेत्र से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी विशाल उर्फ काली को एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित का विवरण…
विशाल उर्फ काली पुत्र सडू उर्फ सेठपाल, नि. ग्राम खेडी कला कोत. लक्सर हरिद्वार।
पंजीकृत अभियोग…
मु.अ.सं. 997/24 धारा 3(5)/109 बीएनएस 3/25 शस्त्र अधि.
पुलिस टीम…
1- उ.नि. हरीश गैरोला।
2- कानि. जगत सिंह।
3- कानि. कपिल देव।