
राजकुमार / हरिद्वार / बुग्गावाला। गुरुवार 01 मई 2025 को वादी मालो पुत्र राजेश कुमार निवासी शहीदवाला बुग्गावाला, द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि आसिफ निवासी बन्दरजूड द्वारा उसकी नाबालिग बहन, उम्र 17 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
इस सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर तत्काल मु.अ.सं. 25/2025 धारा 137(2), 96 BNS बनाम आशिफ पंजीकृत करते हुए घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपह्रता की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के थानाध्यक्ष बुगावाला को निर्देश दिये गये।
उक्त आदेश के अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए 12 घंटे के भीतर ही अभियुक्त आशिफ पुत्र युनुस के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद अभियुक्त को कुडकावाला तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया।
अपह्रता के बयान के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 64(1) BNS एवं 3क/04 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
नाम पता अभियुक्त…
आशिफ पुत्र युनुस, निवासी लालवाला, मजबता बन्दरजूड, थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. ममता रानी।
2- कानि. विक्रम।
3- महिला कां. नीलम।