
राजकुमार / हरिद्वार / लक्सर। सोमवार 21 जुलाई को वादी फरमान पुत्र अबास, निवासी ग्राम लादपुर, थाना लक्सर द्वारा थाना हाजा पर अपनी खुद के ट्रैक्टर को अभियुक्त बिलाल द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
मामले का संज्ञात लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माल व मुल्जिम की बरामदगी करने हेतु लक्सर पुलिस को निर्देशित किया गया।
दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर लक्सर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम व कुशल सुरागरसी पतारसी से चन्द घंटों में ही आरोपी बिलाल को चोरी के ट्रैक्टर के साथ पकड़ा गया।
बरामदगी…
ट्रैक्टर UK17E/6827
पुलिस टीम…
1- उ.नि. नीरज रावत।
2- अ.उ.नि. रंजीत नौटियाल।
3- का. विनोद कुमार।
3- का. किशोर।
4- का. राजेन्द्र।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com