
राजकुमार/ हरिद्वार / कनखल। मंगलवार 20 मई 2025 को वादिया निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि मेरी पुत्री का विवाह ग्राम अजीतपुर मे गौरब के साथ हुआ था व ससुराल वाले दहेज हेतु प्रताड़ित कर रहे थे व मार पीट करते थे व गौरब व उसके परिवार वालों द्वारा मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर 31.01.25 को मार दिया है ।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु.अ.सं. 58/25 पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सम्पादित की जा रही है बुधवार 21 मई 2025 को प्रातः आरोपियों के मस्कन पर दबिश देकर आरोपी 1- गौरब पुत्र श्रवण 2- श्रवण पुत्र रतिराम 3- पत्नी श्रवण कुमार को पकड़ा गया।
नाम पता आरोपी…
1- गौरब पुत्र श्रवण कश्यप निवासी ग्राम अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
2- श्रवण कुमार पुत्र रतिराम निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
3- पत्नी श्रवण कुमार निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. विपिन कुमार।
2- हे.कां. शूरबीर सिंह।
3- म.कां. रेखा।