
राजकुमार / हरिद्वार / लक्सर। दिनांक 10 मई 2025 को वादी निवासी ग्राम बहादरपुर कादर, कोतवाली लक्सर जिला, हरिद्वार द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसकी नाबालिंग लड़की को रिहान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व वाछिंत/ईनामी अभियुक्तगण की धरपकड़ हेतु कोतवाली लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर अपह्रर्ता की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा अपह्रर्ता की तलाश/आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित अलग-अलग स्थानों पर तलाश करने पर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।
वांछित आरोपी की धरपकड हेतु आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
दिनांक 17 मई 2025 को वांछित चल रहे आरोपी रिहान को लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
नाम पता आरोपी…
रिहान पुत्र मीर हसन, निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम…
1- व.उ.नि. मनोज गैरोला।
2- म.उ.नि. प्रियंका नेगी।
3- कानि. अजीत तोमर।