राजकुमार / हरिद्वार / सिडकुल। दिनांक 16.01.2025 को थाना सिडकुल पर ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल द्वारा दिनांक 12.01.2025 से अपने भाई तेजपाल के लापता होने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
एक जवान नवयुवक के अचानक इस तरह लापता हो जाने पर पीड़ित का पूरा परिवार बेहद दुःखी एवं चिंतित था और हरिद्वार पुलिस से बार-बार अपने परिवार के सदस्य को खोज निकालने की गुहार लगा रहा था एवं उम्मीद की नजरों से हरिद्वार पुलिस की ओर देख रहा था।
मामला एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा एक नवयुवक के अचानक लापता हो जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला से वार्ता की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही थानाध्यक्ष सिडकुल से समय-समय पर मामले की जानकारी ली।
लापता व्यक्ति की तलाश में शिद्दत से जुटी सिडकुल पुलिस टीम ने गहराई से पड़ताल करते हुए लापता व्यक्ति से जुड़े व्यक्तियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस आदि से मैन्युअल जानकारी की एवं साथ-साथ दूसरी टीम द्वारा मृतक तेजपाल के मोबाइल नंबर की कॉल डीटेल्स का गहन विश्लेषण भी किया।
एक साथ कई फ्रंट पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा इकट्ठा की गई छोटी-छोटी जानकारियों को आपस में जोड़ने के दौरान संदिग्धता दिखने पर 02 युवकों राहुल एवं रोहित से पूछताछ की गई।
पूछताछ में सामने आया कि उपरोक्त युवकों को मिलाकर कुल तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया।
पुलिस टीम ने आज आरोपियों की निशांदेही पर गुमशुदा व्यक्ति के शव को जंगल से बरामद कर लिया है व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव बरामद होने पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा स्वयं अधिकारियों संग मौके पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया गया।
हत्या का कारण…
पकड़े गए आरोपित राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल (मृतक) और राहुल सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में एक साथ काम करते हैं जबकि नौकरी के अलावा तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता है। आपस में अच्छी यारी दोस्ती हो जाने पर तेजपाल का राहुल के घर आना-जाना हो गया और तेजपाल की बातचीत राहुल की पत्नी से होने लगी। राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल मेरी पत्नी पर गलत नजर रखता था इसलिए मैंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और इस काम में अपनी मदद के लिए पारिवारिक रिश्ते में साले लगने वाले मोहित एवं रोहित को बताया कि मृतक तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम करता है अगर हम इसको रास्ते से हटा देंगे तो हमको एक साथ काफी ज्यादा पैसा मिल जाएगा। वे लोग मेरी बातों में आ गए और हमने तेजपाल को मार कर जंगल में फेंक दिया लेकिन हमको हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया।
उपरोक्त प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा रोहित की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपित…
1- राहुल पुत्र महेश निवासी कड़छ थाना ज्वालापुर उम्र 23 वर्ष।
2- मोहित पुत्र रमेश निवासी गांव हलालपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी कड़छ ज्वालापुर उम्र 23 वर्ष।