राजकुमार / हरिद्वार / सिडकुल। N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर सुनील राना द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ “उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड को इस्तेमाल कर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विक्रय की भ्रामक पत्रावली सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने” के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया।
उक्त शिकायती प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर थाना सिड़कुल पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 336(3) BNS के तहत मुकदमा अपराध संख्या 35/2025 दर्ज किया गया है।
उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के इस्तेमाल से जुड़े इस गंभीर मसले में ठोस एवं सख्त कार्यवाही हेतु कप्तान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर थाना सिड़कुल पुलिस अब गहराई से मामले की तहकीकात एवं अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।