
राजकुमार / हरिद्वार / रानीपुर। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत बच्ची से सामुहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने फरार एवं वांछित चल रहे आरोपी शुभम को विभिन्न सुराग की मदद से 24 घण्टे के अन्दर ही कल रात शाहपुर मेरठ उ.प्र. से दबोचा। आरोपी को आज गुरुवार को मा. न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
प्रकरण में आरोपी मां और उसके कथित प्रेमी सुमित पटवाल को पहले ही माननीय न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया जा चुका है।
पकड़े गए आरोपित का विवरण…
शुभम पुत्र सुधीर कुमार, निवासी ग्राम अमरसिंहपुर मवाना, थाना किला परिक्षितगढ, मेरठ उ.प्र., उम्र- 25 वर्ष।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी।
2- उ.नि. मिनाक्षी बिष्ट, थाना सिडकुल हरिद्वार।
3- अ.उ.नि. विजय नेगी।
4- कानि. गम्भीर तोमर।
6- कानि. अजय कुमार।