
शिवराज यादव / हरिद्वार / रानीपुर। सोमवार 10 फ़रवरी 2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादिया रानी पत्नी जर्रार निवासी ग्राम सलेमपुर द्वारा वादिया के पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख की मांग करने व वादिया के पति को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 59/25 धारा 308(6), 352, 351(2) BNS का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
ब्लैकमेलिंग से जुड़े आरोपों को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए पीड़ित से तथ्य जुटाए तो सामने आया कि वह कबाड़ी का काम करता है जहां एक महिला द्वारा काम मांगने पर उसके द्वारा महिला को अपने पास काम दिया गया। मालिक का भरोसा जीत महिला कुछ दिनों में अपने साथ एक पुरुष को भी काम के लिए कबाड़ी के पास ले आयी लेकिन कुछ वक्त गुजरते ही आरोपित महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसाय को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नगदी की मांग कर रहे थे।
गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना में शामिल होने के आरोपित हिमांशु को साईधाम कालोनी सलेमपुर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। टीम अब घटना में शामिल अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। पकड़ा गया आरोपित खुद की सगी बहन (आरोपित महिला) व भाई के साथ मिलकर पीड़ित को हनीट्रैप झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे।
पकड़ा गया आरोपित…
हिमांशू पुत्र भगवानदीन, निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र, तहसील सवाजपुर, थाना पाली, जिला हरदोई उ.प्र.
बरामदगी…
घटना में प्रयुक्त मोबाइल।
पुलिस टीम…
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी।
2- उ.नि. विकास रावत।
3- हे.कां. गोपी चन्द।
4- कां. अरुण कैन्तुरा।