राजकुमार / हरिद्वार / ज्वालापुर। शनिवार 07 जून को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हुड़दंगी लड़के गाड़ी पर छत से बाहर निकाल कर हल्ला मचाते हुए हरिद्वार से बहादराबाद की तरफ जा रहे हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तुरंत हरिलोक तिराहे पर स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद होकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ समय बाद हरिद्वार की तरफ से आई हुई एक गाड़ी क्रेटा जिसका नंबर HR76J/7812 है को रोका गया जिसमें पांच व्यक्ति मौजूद थे। जिसमें चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था जो उतरने पर पुलिस से बहस करने लगे और बदतमीजी करने लगे जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनको थाने ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई, चालक का चालान अंतर्गत धारा 185 एमवी एक्ट किया गया तथा अन्य व्यक्तियों को 170 बीएनएस की कार्रवाई में निरुद्ध किया गया अभियुक्त द्वारा माफी मांगते हुए आगे इस तरह की अभद्रता न करने का आश्वासन दिया गया अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त…
1- प्रियव्रत पुत्र अश्विनी कुमार, निवासी झांझरोला, गुरुग्राम हरियाणा।
2- नासिर पुत्र नरेश कुमार, निवासी उपरोक्त।
3- रामचंद्र पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी उपरोक्त।
4- देवराज सन ऑफ सुरेंद्र, निवासी उपरोक्त।
5- अनिल शर्मा पुत्र सत्यवान शर्मा, निवासी उपरोक्त, चालक।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, अमरजीत सिंह।
2- अपर उप निरीक्षक, प्रताप दत्त शर्मा।
3- अपर उप निरीक्षक, गंभीर तोमर।
4- कां. ताजबर चौहान।
5- कां. जितेंद्र।