
शिवराज यादव / हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस को प्रत्येक क्षेत्र में एक्टीव किया गया जिसके परिणाम स्वरुप लक्सर पुलिस द्वारा गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK17TA/0507 swift डिजायर में सवार 04 व्यक्तियों को 220 किग्रा. नील गांय का मांस व मास काटने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्व कोतवाली लक्सर पर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग…
मु.अ.सं. 431/25
धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम।
बरामदगी…
1- 220 किलो नील गाय का मांस।
2- मांस काटने के उपकरण।
3- वाहन संख्या UK17TA/0507 स्विफ्ट डिजायर।
मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगण…
1- आजम अली पुत्र इसरार अली, निवासी बडा बगड सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
2- इरशाद पुत्र अशरफ अली निवासी ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
3- फैसल पुत्र इकबाल निवासी बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
4- मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन, निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. कमल कान्त रतूड़ी, कोतवाली लक्सर।
2- प्रदीप कन्नौजिया- कोतवाली लक्सर।
3- कानि. महेन्द्र सिंह-कोतवाली लक्सर।
4- कानि. अनिल वर्मा-कोतवाली लक्सर।